फरीदाबाद, जनवरी 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को निवेश करके लाभ कमाने का झांसा देकर 76 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना एक जनवरी की है। चावला कॉलोनी ऋषि नगर निवासी हिमांशु सिंगला ने बताया कि एक जनवरी को उसके व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई। जिसने अपना नाम प्रतीक साहनी बताया। जिसने उसे व्हाट्सऐप पर बातचीत की और उसने निवेश करके रुपये कमाने की बात कही। उसके बाद वह उसकी बातों में आ गया। इसके बाद उसने निवेश के नाम पर उसने संगीता मीणा को 20 हजार रुपये दिलखुश मीणा को 22 हजार 500 रुपये, करण मिश्रा ट्रेडर को 28 हजार 510 रुपये, नारुका मोटर को पांच हजार रुपये निवेश के रूप में दिए। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है और साइबर अपराधियों ने उसे 76,500 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर द...