लखीसराय, जून 19 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव में बीते दिनों मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बृहस्पति यादव के 45 वर्षीय पुत्र विदेशी यादव की मृत्यु हो गई। जिसके बाद बुधवार को चल हलसी सीओ अंजली कुमारी शेखपुरवा गांव पहुंची और मृतक की पत्नी को आपदा प्रबंधन द्वारा दिया जाने वाला लाभ दिया गया ।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय भी मौजूद रहे। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय ने बताया कि मृतक की पत्नी को अंचल अधिकारी द्वारा आपदा विभाग से दिया जाने वाला लाभ दिया गया। मृतक की पत्नी को जहां 4 लाख रुपए का चेक दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...