बोकारो, जून 1 -- जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने शनिवार को खुटरी पंचायत के सभी वार्ड में बन रहे पीएम व अबुआ आवास निर्माण की जानकारी लेते हुए लाभुकों को जल्द घर बनाने की बात कही। उन्होंने सभी चापाकल व जलमीनार को सुचारू रूप से चलाने का आदेश मुखिया को दिया। रैयतों से कहा कि बरसात का मौसम आ रहा है अपने भूमि पर आम बागवानी करे तो कई फायदे होंगे। मौके पर मुखिया लीलावती देवी , उप मुखिया नागेश्वर हेम्ब्रम , पंसस राजाराम , वार्ड सदस्य छोटू मराण्डी , पूजा देवी , बसंती देवी , दीपा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...