दरभंगा, जुलाई 12 -- बिरौल। प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में शुक्रवार को वर्चुअल कार्यक्रम हुआ। इसमें पेंशनभोगियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। बिरौल प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ प्रदीप कुमार झा एवं सीडीपीओ डॉ. सुनीता कुमारी ने हाटी गांव के पेंशनधारी सियाराम झा को पाग-चादर से सम्मानित किया। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाचार पेंशनधारकों के लिए राशि बढ़ोतरी की है जो उनके दुख की घड़ी में संजीवनी बनकर काम करेगी। मौके पर कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। दवा के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार तारडीह। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को बीडीओ प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बीडीओ ने कहा कि पेंशन राशि 400 से बढ़कर 11 सौ र...