पटना, नवम्बर 24 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि हर लाभुक को सही वजन से अनाज मिले, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जन वितरण प्रणाली की दुकानों में वजन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाई जाएंगी। यही व्यवस्था गोदामों में भी लागू की जाएगी, ताकि वहां से भी सही मात्रा में खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को उपलब्ध हो। मंत्री सोमवार को विभाग के अपने कक्ष में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग आठ करोड़ लाभुक हैं, जिन्हें हर माह अनाज उपलब्ध कराया जाता है। सभी लाभुकों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए विभाग द्वारा पूर्व में ही ई-पॉश मशीन की स्थापना ...