देवघर, फरवरी 2 -- सारवां,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत पशुपालन अस्पताल परिसर में 9 युनिट बकरा-बकरी का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार सीओ राजेश कुमार साहा व विधायक प्रतिनिधि के द्वारा बीएचओ डॉक्टर सुनील टोप्पो की देखरेख में किया गया। लाभुको में जियाखाड़ा, भंडारो, बनवरिया व बैजुकुरा सहित चार पंचायत के लाभुक शामिल थे। प्रत्येक लाभुक को चार बकरी व एक बकरा सहित साथ में दवा व पौष्टिक आहार दिया गया। लाभुको में टीको मांझी, आरती कुमारी, रुक्मणी देवी, पंचा देवी, रीता देवी, रीना कुमारी, फुला देवी सहित मुहम्मद असराद संजय दत्ता, मदन दास, मुखिया सुलेखा देवी,गौतम कुमार राय, मदन राय व सीताराम हाजरा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...