देवघर, मई 16 -- सारवां,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में 5 यूनिट चूजा एवं सामग्री का वितरण सीओ राजेश कुमार साहा की देखरेख में बीएचओ डॉक्टर सुनील टोप्पो, पंसस संजीव रंजन, प्रमुख प्रतिनिधि उमाकांत मंडल, भाजपा सेल के सीताराम हाजरा, वितरक मुहम्मद असराद व दिलीप यादव द्वारा किया गया। लाभुकों के बीच चूजा के साथ दाना, ड्रिंकर, फीडर व दवा का भी वितरण किया गया। सीओ द्वारा योजना का लाभ शत प्रतिशत उठाने के लिए लाभुकों से अपील की गई। मौके पर पशु चिकित्सक द्वारा चूजा के रख-रखाव के साथ योजना के नियमों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। लाभुकों में बंदाजोरी, बनवरिया, पहाड़िया एवं बैजुकुरा सहित 4 पंचायत के लाभुक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...