रामगढ़, जून 23 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के विभिन्न पंचातयों में रविवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 14 लाभुकों के बीच पंचायत प्रतिनिधियों ने एक बकरा और चार बकरियों का वितरण किया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनीता कुलू और महेश कुमार ने बताया कि डाड़ी प्रखंड की रबोध पंचायत के एक, होन्हेमोढ़ा पंचायत के चार, टोंगी पंचायत के चार और मिश्राइनमोढ़ा पंचायत में पांच लाभुकों को रोजगार सृजन के लिए सब्सिडी पर पशुधन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी बकरियों व बकरा का बीमा है। एक साल के अंदर पशुधन की क्षति होती है, तो उन्हें बीमा की ओर से क्षतिपूर्ति दिया जायेगा। इस अवसर पर डाड़ी प्रमुख दीपा देवी, मुखिया दासो मरांडी, झारखंड पशु विकास फर्म के सुनील महतो, महेंद्र ओहदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...