कटिहार, जनवरी 14 -- प्राणपुर,संवाद सूत्र प्राणपुर प्रखंड के सहजा पंचायत अंतर्गत इमली टोला गांव में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमे कुल 12 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सहजा टीम और लाभा टीम के बीच खेला गया। सहजा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 129 रन बनाया। जवाब में लाभा की टीम ने महज 9 ओवर में ही तीन विकेट पर 130 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। टूर्नामेंट का मैन ऑफ दी मैच टिंकू और मैन आँफ दी सीरीज का पुरस्कार उप प्रमुख मो रफीक के द्वरा नकद दो हजार व ट्राफी कुणाल कुमार को देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट बॉलर बरुन विशाल ,बेस्ट बैटर बरुननायक , बेस्ट फील्डर आलमगीर को दिया गया। विजेता टीम को सहजा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो मुस्तफा की ओर से ट्राफी और 25 हजार नकद पुरस्कार के रूप में दिया गया।

ह...