प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक और चाबी दी। उन्होंने ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 1-1 लाभार्थियों को चाभी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तीन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फंड से 3823.80 लाख का प्रतीकात्मक चेक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दो लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) में अनाथ पांच बच्चों को लैपटाप, समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के दो लाभार्थियों को 30-30 हजार रुपये का चेक, कृषि विभाग की कस्टम हायरिंग योजना के दो लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दो लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, ओडीओपी के दो लाभार्थियों को ऋण स...