प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं पात्र लाभार्थियों तक सीधे पहुंच रही हैं। इसका असर दिखने लगा है। खासतौर पर सरकार की योजनाओं से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। ये बातें शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने लोकनिर्माण विभाग के डाकबंगले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जिले के एक जनपद एक उत्पाद में शामिल किया गए आंवले का उत्पाद बनाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह पूछने पर कि महिलाओं की ओर से बनाए गए उत्पाद की बिक्री करने का कोई प्लेटफार्म जिले में नही है, उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन में प्रस्ताव रखेंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोग आंवले का उत्पाद पसंद करते हैं तो समूह की महि...