जौनपुर, सितम्बर 28 -- जौनपुर, संवाददाता। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरएसटीसी सिद्दीकपुर में शनिवार को कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना एग्रीजंक्शन के तहत चयनित 19 लाभार्थियों को 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के बाद प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार कृषि स्नातकों को स्वावलंबी बनाने के लिए एग्रीजंक्शन योजना चला रही है। इसके तहत एक ही छत के नीचे किसानों को सभी कृषि निवेश उपलब्ध कराए जाएंगे और उचित परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि कृषि स्नातकों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। लाभार्थियों को योजनान्तर्गत मिलने वाले अनुदान एवं ऋण की विस्तृत जानकारी भी दी। आभार संस्थान के निदे...