आगरा, नवम्बर 28 -- सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से शुक्रवार को संजय प्लेस में जिला स्तरीय विशेष ऋण शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक डीएस राठौर ने रिटेल से जुड़ी पुरुष और महिलाओं के लिए बैंकिंग सुविधाओं व ऋण योजना की जानकारी दी। महिलाओं को बताया गृह लक्ष्मी होम लोन, सेंट होम लोन, सेंट व्हीकल लोन, सेंट गोल्ड लोन स्कीम, पेशन लोन, पर्सनल लोन आदि हैं। मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र भी दिए। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख राजेश गेरा आदि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...