सुल्तानपुर, मई 30 -- करौंदीकला, संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय अमरेमऊ में बीडीओ प्रमोद पांडेय की अध्यक्षता में आवास के लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ प्रमोद पांडेय व प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने गृह प्रवेश के लिए आवास लाभार्थियों को चाबी सौपीं। विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के आवास लाभार्थियों को गृह प्रवेश के लिए चाभी सौंपा गया। इसके साथ ही अन्य महिलाओं को स्वीकृति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र व भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की वर्मा ने भाजपा सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीब किसान के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। इस अवसर पर प्रधान मधुसूदन सिंह, राजेंद्र वर्मा, जगदम्बा उपाध्याय, पतिराम गौतम, अँकित पाँडेय, धीरेंद्र सिंह सोमवंशी, शैलेंद्र सिंह, रितेश उपा...