पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। महिला कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय त्रैमास में कुल 39688 लाभार्थियों के आधार एनपीसीआई लिंक बैंक खाते में धनराशि भेज दी गई है। माह सितंबर में उक्त योजनान्तर्गत कुल 740 लम्बित आवेदन है, जिनमें से 160 आवेदन उप जिलाधिकारियों के स्तर और 580 खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर लम्बित पाए गए थे। इनका अति शीघ्र निस्तारण कर पात्र लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए निदेशालय को पत्र भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...