कौशाम्बी, जून 22 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को वीएचएनडी सत्र गाजी का पुरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने टीकाकरण की जानकारी ली। जांच के दौरान डीएम को टीकाकरण की प्रगति काफी धीमी मिली, हालांकि उन्होंने इस पर अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की। इस मौके पर सीएमओ भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने परिजनों से कहा कि वह बच्चों के खानपान का ख्याल रखें। बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा ई-केवाईसी नहीं किया जा रहा था। डीएम ने निर्देश दिया कि सत्र के दौरान ही समस्त लाभार्थियों का ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...