फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 10 सीएचओ की संविदा समाप्त करने संबंधी निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। जिला मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने यह निर्देश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को पिछले तीन महीने का डाटा प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक के दौरान सीएमओ के अलावा कई अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी ने सबसे पहले जनपद के सभी सीएचओ यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्हें कई सीएचओ की कार्यप्रणाली बेहद खराब लगी। ऐसे सीएचओ की संख्या 10 बताई गई।उन्होंने निर्देश दिए के सभी सीएचओ अपने-अपने क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने ...