बांदा, मार्च 22 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। डीएम ने शाखा प्रबन्धकों एवं प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही करें। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीडी रेसियो बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को सीएसआर फण्ड से शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए कार्य किये जाने के निर्देश दिये। डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि जिन बीएमएम द्वारा स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से लिंकेज कराए जाने के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, उनक...