सिद्धार्थ, मई 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने मिठवल क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय बाजारडीह में बुधवार को आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। लापरवाही के आरोप में दो एएनएम को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम के निरीक्षण में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी उपस्थित थीं। दो महिलाओं के कार्ड पर आरसीएच नंबर नहीं लिखा था। कार्ड पर आरसीएच नंबर न लिखे जाने पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने कार्ड पर आरसीएच नंबर लिखने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि आरसीएच नंबर दर्ज न होने पर प्रसव के बाद दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। इसके साथ ही एचआरपी रजिस्टर, गर्भवती महिला पंजाकरण रजिस्टर आदि को देखा। सात गर्भवती महिलाएं पंजीकृत थी। डीएम ने गर्भवती महिला पूजा से फोन से बात की। पूजा ने बताया कि दो माह पूर्व प्रसव हो चुका है ...