गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- गाजियाबाद, संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। कार्य में लापरवाही और नियमों की अनदेखी करने वाले डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय समीक्षा में तीन डॉक्टर समेत आठ कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के लिए सूची तैयार की गई है। नगरीय पीएचसी के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि शासन स्तर से सख्त निर्देश हैं कि समय पर ड्यूटी न करने, मरीजों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने, रिकॉर्ड सहेजने में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ की सूची तैयार की जाए। इसी क्रम में तीन डॉक्टर, तीन एएनएम, एक स्टाफ नर्स और एक लैब टेक्नीशियन को लापरवाह पाए जाने के बाद उनकी सूची तैयार की गई है। इन कर्मियों को सेवा से हटाने...