रायबरेली, अप्रैल 27 -- महराजगंज, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह के निर्देश पर शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिला सलाहकार प्रेरित कटियार ने महाराजगंज ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतों का खंड प्रेरक रेखा श्रीवास्तव के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चारों ग्राम पंचायत के चारों सफाई कर्मी नदारत मिले। जिला सलाहकार की रिपोर्ट पर डीपीआरओ ने चारों सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काट दिया है। उन्होंने कहा है अगर दोबारा ऐसी लापरवाही मिली तो निलंबित कर दिया जाएगा। शनिवार को जिला सलाहकार ने विकास खंड क्षेत्र की मोन, मुरैनी, हिलहा एवं अलीपुर का खंड प्रेरक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में रोस्टर के अनुसार लगाये गये सफाई कर्मचारियों में ग्राम पंचायत मोन में राकेश कुमार हेला, ग्राम पंचायत मुरैनी में अबसार अहम...