नोएडा, मई 13 -- नोएडा, संवाददाता। ऑटो चालक की लापरवाही से चलाने के कारण सवारी बनकर बैठी महिला पुस्ता रोड पर सोमवार शाम गिरकर घायल हो गई। महिला की बेटी ने चालक के खिलाफ फेज-3 थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाली अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसकी मां रीना सोमवार शाम कहीं जा रही थीं। उन्होंने गांव से ऑटो लिया। चालक तेज गति और लापरवाही से ऑटो चला रहा था। महिला के मना करने पर भी वह नहीं माना। पुस्ता रोड पर जाकर ब्रेकर आने पर भी चालक ने रफ्तार कम नहीं की। इससे एकाएक उछलने से महिला का सिर और चेहरा ऑटो से टकराया। महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। महिला को लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के सिर, नाक और चेहरे पर चोट आईं। लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले ...