हरदोई, अप्रैल 24 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के शासी निकाय की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। लापरवाह व संदिग्ध निष्ठा वाली आशाओं की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को प्रोत्साहित किया जाये। 100 शैय्या अस्पताल में प्रसव की संख्या बढ़ाई जाये। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को होने वाले भुगतान में अनावश्यक विलम्ब न करें। आभा आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायें। नियमित टीकाकरण की प्रगति बढ़ाई जाये। लोगों को टीकाकरण के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। डीएम ने कहा कि डिप्थीरिया के मामलों में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। पिछले तीन वर्षों के आकड़ों का विश्ले...