गोंडा, अगस्त 10 -- वजीरगंज। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत गेडसर पूरेबलुहा निवासी राम वृक्ष पुत्र तेज राम मौर्या ने थाने पर पर तहरीर दिया है कि गुरुवार रात पौने 11 बजे निखिल सिंह पुत्र राम किशुन सिंह निवासी दुर्जनपुरघाट तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाते हुए आये और मकान मे टक्कर मार ददी। इससे मकान लगा शटर व दीवार टूट गई। प्रभारी निरीक्षक सतोष मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...