अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों के बार-बार फुंकने और बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। ग्रामीण क्षेत्र की दोनों सर्किलों में लापरवाही बरतने वाले कुल 24 अभियंताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। सर्किल प्रथम में एक एसडीओ समेत आठ अवर अभियंताओं को विभाग ने चार्जशीट जारी की है। इन पर कार्य में घोर लापरवाही और तकनीकी निरीक्षण में अनियमितता के आरोप हैं। लंबे समय से ट्रांसफार्मर बदलने में देरी और उपभोक्ताओं की शिकायतों की अनदेखी जैसे गंभीर मुद्दों पर इन्हें घेरा गया है। सर्किल द्वितीय में निंदा और वेतन वृद्धि पर रोक। दूसरी ओर सर्किल द्वितीय में 12 अवर अभियंताओं के खिलाफ निंदा प्रविष्टि दी गई है और साथ ही एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई है। वहीं, तीन...