गुड़गांव, जुलाई 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम ने ड्यूटी में लापरवाही और सरकारी आदेशों की अवहेलना के चलते सैनिटरी इंस्पेक्टर अमन (एचकेआरएन) को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। यह सख्त कार्रवाई 16 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला जन संपर्क एवं शिकायत समिति की बैठक के बाद की गई है, जहां इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था। इसको लेकर निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि शिकायत समिति की बैठक में वार्ड नंबर 27 के पार्षद ने मुख्यमंत्री को बताया था कि जैन मंदिर के पास सदर बाजार क्षेत्र में एक कचरे का ढेर लंबे समय से पड़ा हुआ था, जिससे आम जनता को भारी असुविधा हो रही थी। पार्षद ने यह भी बताया कि इस समस्या को लेकर बार-बार शिकायतें करने के बावजूद संबंधित सफाई निरीक्षक अमन द्वारा कोई कार्र...