बगहा, जून 29 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। चनपटिया विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 129 के मतदान केंद्र स्तर के पदाधिकारी द्वारा अपने कर्तव्यों के नर्विहन में लापरवाही व शिथिलता पायी गयी।इससे नर्विाचन संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा था। परिणामस्वरूप उनके बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा नर्विाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधत्वि अधिनियम के सेक्शन 32 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि भारत नर्विाचन आयोग के नर्दिेशों के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य की अत्यंत महत्ता को देखते हुए सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, बीएलओ के सहयोग में संलग्न कर्मीगण एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को जिला नर्विाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा नर्दिेशित किया गया है कि वे अपने कर्तव्यों का नर्विहन प...