गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- एसआईआर में जिम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप 26 बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर प्राथमिक विद्यालय बब्बलगढ़ी के प्रधान अध्यापक को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कंपोजिट विद्यालय उस्मानगढ़ी से अस्थायी रूप से संबद्ध कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया बब्बलगढ़ी प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधान अध्यापक रविंद्र पाल सिंह को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी निभाने नहीं पहुंचे। तय समय में कार्य पर उपस्थित न होने और निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चार दिसंबर तक जारी रह...