बेगुसराय, जुलाई 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बखरी थाना परिसर से हत्यारोपित टुनटुन सदा उर्फ लफुआ के भागने के मामले में एसपी ने ओपी अधिकारी दारोगा पुष्पलता कुमारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही, इस मामले में थानाध्यक्ष से शोकॉज पूछा गया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि तीन जुलाई को हत्या के आरोपित टुनटुन सदा को थाना लाया गया था। बखरी एसडीपीओ से जांच करायी गयी। इसमें थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो अभियुक्त टुनटुन सदा को भागते हुए देखा गया। उस दौरान ओडी अधिकारी दारोगा पुष्पलता कुमारी थी। निलंबन की अवधि में मुख्यालय पुलिस केंद्र होगा। लापरवाही के इस मामले में थानाध्यक्ष से भी शोकॉज पूछा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...