पटना, मई 14 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बगहा-दो के अंचलाधिकारी निखिल और जगदीशपुर के राजस्व अधिकारी नागेन्द्र को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर आठ मई को पटना में राजस्व मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गलत जानकारी देने का आरोप है। विभाग के अनुसार, अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में बगहा-दो अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 1912 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित करने का मामला सामने आया। इस बाबत सीओ निखिल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन पर अधिकतर को अयोग्य घोषित किया गया है, इसलिए इन्हें निलंबित किया गया।भागलपुर के जगदीशपुर अंचल अंतर्गत कुल सर्वेक्षित 764 सुयोग्य श्रेणी के वासभूमि रहित परिवारों में से 689 को अयोग्य घोषित करने में राजस्व अधिकारी नागेन्द्र कुमार भी स्पष्ट जवाब न...