सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर। एसआईआर फीडिंग में लापरवाही बरतने के साथ अपने कार्यालय में अनुपस्थित रहने और फोन बंद रखने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नगर कुलदीप सिंह पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कृष्णानंद तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है। तहरीर में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया एसआईआर कार्य विधानसभा 146 प्रगति पर है चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा फीडिंग कराया जाना है शनिवार समीक्षा के दौरान पाया गया खंड शिक्षा अधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने सुबह से ही फोन बंद कर लिया और अपने ऑफिस में भी उपस्थित नहीं रहे। उनकी तैनाती क्षेत्र एईआरओ बूथ संख्या 50 से 150 पर कोई प्रगति नहीं हुई। इससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों ...