कौशाम्बी, मार्च 5 -- कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बुधवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक ली। इस दौरान योजना के तीन डीसी की लापरवाही उजागर हुई। मामले में उन्होंने तीनों का वेतन रोकने का निर्देश डीपीआरओ को दिया। बैठक में डीएम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये गए कार्यों की समीक्षा की। अवशेष सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। सरकार की योजनाओं में रुचि न लेने वाले एवं विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले डीसी सुजीत शुक्ल, निशा गुप्ता एवं प्रान्शु केसरवानी के विरुद्ध उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तीनों का वेतन रोकने के साथ ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विकास...