हरदोई, जून 15 -- मल्लावां। लेखपाल मोहम्मद जमाल को विरासत प्रक्रिया में लापरवाही बरतने के कारण एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। गंगारामपुर निवासी पूनम देवी ने विरासत के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेखपाल ने अविवादित विरासत को निपटाने में देरी की। तहसील स्तर पर 10 जून को ऑनलाइन विरासत का अवलोकन किया गया। इसमें विरासत प्रक्रिया लंबित पाई गई। तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक ने लेखपाल को विरासत प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे पर लेकिन लेखपाल मोहम्मद जमाल ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के कारण एसडीएम पूनम भास्कर ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। निलंबित लेखपाल को रजिस्टर कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...