भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य नहीं करने और लापरवाही बरतने के लिए भागलपुर अनुमंडल के मतदान केंद्र संख्या 110 की बीएलओ नूतन कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा नारायणपुर की सीडीपीओ से 24 घंटे के स्पष्टीकरण मांगी गई है। सीडीपीओ पर पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता का आरोप लगाया गया है। उधर, पीरपैंती में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आंगनबाड़ी सेविका अंजनी कुमारी को निलंबित किया गया है। लापरवाही और कार्य में उदासीनता बरतने के आरोप में जिला प्रशासन ने 10 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही वेतन स्थगित का आदेश दिया गया। दो शिक्षकों का मानदेय भी स्थगित किया गया है। इससे पहले डीएम ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से बारी-बारी से उनके...