उन्नाव, नवम्बर 20 -- नवाबगंज। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर सीएचसी प्रभारी को पद से हटा दिया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में नवाबगंज ब्लॉक की खामियां पाई गई थी। इसपर डीएम ने सुधार करने का निर्देश दिया था। लेकिन एक माह के बाद भी सुधार न होने पर सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने नवाबगंज सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार को हटा दिया है। वहीं सीएचसी में ही तैनात डॉ. पंकज वर्मा को सीएचसी प्रभारी का चार्ज दिया है। डॉ. राजेश कुमार ने करीब दो वर्ष इस पद पर सेवाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...