बगहा, जून 23 -- चनपटिया। नर्विाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर चनपटिया के दो बीएलओ पर प्रपत्र-क की कारवाई की गयी है। यह कारवाई चनपटिया के सहायक नर्विाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने की है। बीडीओ श्री गिरी ने बताया कि बूथ संख्या-129 के बीएलओ अशर्फी राम एवं बूथ संख्या-187 के बीएलओ मुखलाल मांझी के कृत्य से संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...