मथुरा, मई 12 -- मथुरा। एसएसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने व लगातार मिल रहीं शिकायतों के आरोप में कस्बा प्रभारी मांट को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। थाना मांट के कब्जा इंचार्ज उप निरीक्षक राकेश कुमार की पिछले काफी समय से कार्य के प्रति लापरवाही व जनता से अच्छा व्यवहार न करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले की रिपोर्ट मांगी। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि लगातार कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थीं। एसपी देहात की रिपोर्ट पर उप निरीक्षक राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों में खलबली मच गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...