कुशीनगर, नवम्बर 4 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी परिसर में सीएचसी अधीक्षक डॉ हिमांशु मिश्रा की अध्यक्षता में एचएमआईएस वैलिडेशन कमेटी की बैठक हुई। इससे जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रत्येक माह किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों में लापरवाही बरतने वाली एएनएम को नोटिस जारी किया गया। सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों के बैठक में एचएमआईएस वैलिडेशन के समीक्षा दौरान टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, प्रसव आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर सबकी जिम्मेदारी तय की गई। समीक्षा बैठक में 6 सेंटर की प्रगति लक्ष्य सापेक्ष कम पाया गया, जिसके कारण उनसे जुड़े एएनएम को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में सुधार करने के लिये निर्देशित किया गया। सीएचसी अधीक्षक की इस कार्रवाई से संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही। इस...