नोएडा, अप्रैल 17 -- - महिला थाने में दर्ज केस का तामीला समय पर नहीं कराने पर डीसीपी महिला सुरक्षा ने की कार्रवाई नोएडा, संवाददाता। महिला थाने में दर्ज दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपियों को कोर्ट के समन तामील कराने में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक और एक मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया गया। इसकी पुष्टि डीसीपी महिला सुरक्षा सुनीति ने की है। जानकारी के मुताबिक एक पीड़िता ने महिला थाने में सुसराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा केस की विवेचना के बाद आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था। दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में केस विचाराधीन है। केस के संबंध में आरोपियों को न्यायालय में पेश होने के मामले में पिछले दिनों समन जारी किए गए थे। आरोप है कि महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक जनार्दन शर्म...