गोरखपुर, मई 25 -- चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के देवीपुर निवासी जितेन्द्र यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ दिन पूर्व दस बजे रात को उनके पिता साइकिल से दवा के लिए जा रहे थे। जालान बाउंड्री के सामने गोरखपुर से तेज रफ्तार की सफेद कार ने ज़ोरदार तरीके से टक्कर मार दिया। जिससे कार में साइकिल फंस गया। गाड़ी रुकी तो कार सवार फरार हो गए। उनको तत्काल मेडिकल कालेज ले जाया गया। उनका केजीएमयू में इलाज चल रहा है। वह कोमा में आ गए है। पुलिस लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...