हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अपनाया है। 60 शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई एसआईआर कार्य के पर्यवेक्षण में शिथिलता पाए जाने पर की गई है। इसके अतिरिक्त 10 बूथ लेवल अधिकारियों को भी चेतावनी दी गई है कि यदि उनके कार्य में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...