गोपालगंज, अगस्त 12 -- -24 घंटे में जवाब नहीं देने पर होगी निर्वाचन आयोग की धाराओं के तहत कार्रवाई फुलवरिया। एक संवाददाता विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीडीओ पूजा कुमारी ने 20 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है। कारण बताओ नोटिस की प्रति संबंधित बीएलओ के अलावा बीईओ फुलवरिया, एसडीओ हथुआ और जिला पदाधिकारी गोपालगंज को भी सूचनार्थ भेजी गई है। निर्देश में कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। जिन बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें विनोद कुमार तिवारी, केशव दुबे, प्रमोद कुमार, विनय कुमार पाल, मुन्ना राम, शिवजी राम, राम प्रयाग सिंह, राहुल कुमार, कुमारी सुधा, नारायण राम, मोतीचंद सिंह, कमलेश ...