गाजीपुर, अगस्त 12 -- रेवतीपुर। स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत कार्यरत 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर प्रभारी सीडीपीओ अर्चना सिंह ने सख्त विभागीय कार्रवाई की है। लाभार्थियों का फेस ऑथेंटिकेशन और पोषण ट्रैकर ऐप पर डाटा अपडेट न करने पर सभी का वेतन रोक दिया गया है और तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रभारी सीडीपीओ ने चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित आंगनबाड़ियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में कोई भी कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में कुल 203 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 19, 910 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से केवल 10,631 लाभार्थियों का ही फेस ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी पोषण ट्रैकर ऐप पर अपडेट हो पाया ह...