संभल, नवम्बर 6 -- हयातनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया है। अब हयातनगर थाने में निरीक्षक उमेश सिंह को तैनाती दी गई है। लाइन हाजिर किए गए उपनिरीक्षक संजीव कुमार पर फरियादियों के साथ अभद्रता करने समेत कई गंभीर आरोप थे। जांच के बाद एसपी ने कार्रवाई की। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर हयातनगर थानाध्यक्ष को हटाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...