पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। रसयाखानुपर में बुखार से पंद्रह दिनों में संदिग्ध बुखार से सात मौतें होने के बाद डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर कई साल से बीसलपुर में जमे एमओआईसी डा.लेखराज गंगवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर अब डा.आलमगीर को लाया गया है। लेखपाल और कानूनगो समेत ग्राम सचिव का नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। साथ ही मलेरिया अधिकारी को चिकित्सा टीमों के साथ कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गांव की मस्जिदों से उबला हुआ पानी पीने का एलान कराया गया। ग्राम प्रधान के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गई है। पिछले दिनों दो अक्टूबर को नवजात समेत चार लोगों की मौत के बाद मंगलवार को तीन लोगों की मौत संदिग्ध बुखार से हो चुकी है। गांव में भीषण गंदगी और अव्यवस्थाओं की रिपोर्ट पर डीएम ने टीम को भेजा। गांवों में एंटी लार्वा स्प्रे कराते ह...