श्रावस्ती, अप्रैल 20 -- श्रावस्ती। साफ सफाई में लापरवाही बरतने पर एक सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सफई कर्मियों की टीम बनाकर गांवों में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, फागिंग, ब्लीचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिलौला विकास क्षेत्र के राजस्व गांव हुसैनपुर खुरुहुरी में तैनात सफाई कर्मचारी राजेश कुमार की ओर से कार्य में लापरवाही बरती गई। गांव में सफाई, ब्लीचिंग आदि न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल की ओर से निलंबित करते हुए ब्लाक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...