बगहा, सितम्बर 17 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। कार्यों में लापरवाही बरतने पर सोमगढ़ पंचायत के राजस्व कर्मचारी अंकित कुमार से सीओ सुधांशु शेखर ने जवाब तलब किया है। सोमगढ़ निवासी विनय पासवान ने एसडीएम को आवेदन देकर राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध जमाबंदी प्रपत्र के वितरण में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इधर ,सीओ ने मामले में राजस्व कर्मचारी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। सीओ ने बताया कि राजस्व महाभियान के दौरान रैयतों के घर-घर जाकर जमाबंदी प्रति का वितरण करने का निर्देश प्राप्त है। वावजूद कुछ कर्मियो द्वारा इस कार्य मे लापरवाही वरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...