देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। कार्य में लापरवाही व कुछ अन्य मामले में नगर पालिका परिषद देवरिया के खजांची मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व खजांची का रुपये लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था। निलंबित खजांची मनोज कुमार के पास अधिष्ठान लिपिक का अतिरिक्त चार्ज है। कुछ दिन पूर्व खजांची द्वारा जन्म व मृत्यु पटल पर रहने के दौरान प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रुपये लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियों के जांच के बाद रुपये लेने की पुष्टि होने पर नपा के ईओं ने खजांची को निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि इसी महिने के अंत में निलंबित मनोज कुमार अपने कार्य से सेवानिवृत्त भी होने वाले थे। -------- कोट--- खजांची के पद पर कार्यरत मनोज कुमार को निलंबित किया गया है, उनके खिलाफ चल ही जांच को उनके द्वारा दबवाने व अर्नगल ...