सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- सुलतानपुर। मासूम का अपहरण कर हत्या करने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने आरोपी आसिफ उर्फ सोनू का मकान सीज कर दिया था। आरोपी के वकील रवि शुक्ल ने सीजेएम नवनीत सिंह की कोर्ट में अर्जी देकर सीज मकान को आरोपी के पक्ष में रिलीज करने की मांग की है। कोर्ट के आदेश के बाद भी कोतवाल ने इस संबंध में रिपोर्ट देने में लापरवाही बरती। सीजेएम ने नगर कोतवाल को बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे रिपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से तलब कर याचिका पर सुनवाई नियत की है। शहर के गांधी नगर मोहल्ले के निवासी मो. शकील के मासूम पुत्र उसामा का अपहरण कर 24 नवंबर 2024 को हत्या कर दी गई थी जिसका ट्रायल सेशन कोर्ट में जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...