सहारनपुर, नवम्बर 13 -- एसएसपी आशीष तिवारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कम्प्यूटर आपरेटर कांस्टेबल दिव्या मलिक कोतवाली मंडी और भारती कोतवाली नगर को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए थाना प्रभारियों से कहा कि कार्य में लापरवाही, उदासीनता या अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...